नादौन में चोरी की वारदतों में शामिल तीनो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा
नादौन में गत दिनों हुई चोरी की बड़ी घटनाओं के मामलों में तीन आरोपियों को पुलिस रिमांड मिलने के बाद छानबीन और तेज कर दी गई है। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपियों को साथ लेकर लंज क्षेत्र में दविश दी। आरोपी अभी तक पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन में गत दिनों हुई चोरी की बड़ी घटनाओं के मामलों में तीन आरोपियों को पुलिस रिमांड मिलने के बाद छानबीन और तेज कर दी गई है। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपियों को साथ लेकर लंज क्षेत्र में दविश दी। आरोपी अभी तक पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। जिनके आधार पर आगे गहन छानबीन की जा रही है। जांच से पता चला है कि आरोपियों के पास महंगी गाड़ियां हैं और आज तक कई घटनाओं को अंजाम देने के बावजूद यह कभी पकड़ में नहीं आए थे। नादौन पुलिस की बेहतर जांच के कारण यह तीन आरोपी पकड़े गए हैं। अभी तक इस मामले में चोरी का अधिकतर सामान बरामद नहीं हुआ है परंतु पुलिस को विश्वास है कि शीघ्र ही सामान बरामद कर लिया जाएगा। पुलिस ने जिला कांगड़ा के कुछ क्षेत्रों में जाकर छानबीन की है। इस संबंध में डीएसपी नितिन चौहान ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा मामले में आगे जांच चल रही है।
What's Your Reaction?






