नादौन क्षेत्र में सफल हुआ पोलियो अभियान, हजारों बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दो बूंद
पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को नादौन क्षेत्र में हजारों बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई।

रूहानी नरयाल। नादौन
पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को नादौन क्षेत्र में हजारों बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के के शर्मा ने नादौन में अभियान की शुरुआत की। इस पोलियो अभियान के बारे जानकारी देते हुए बीएमओ के के शर्मा ने बताया कि नादौन क्षेत्र में 5 साल तक के 4841 बच्चों को पोलियो की दो बूँद पिलाने का लक्ष्य रखा गया है l जिसमें झोपड़ पट्टी व मलिन बस्ती के बच्चे भी शामिल हैं। इस कार्य के लिए नादौन क्षेत्र में 38 बूथ स्थापित किये गए हैं। इस अभियान को सफल बनाने के लिए करीब 80 स्वास्थ्य कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ताओं ने अपने अपने कार्यक्षेत्रों में नजदीकी बूथ पर ड्यूटी दीl इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षित स्टाफ को पोलियो बूथों पर बच्चों को पोलियो दवाई पिलाने के लिए तथा पर्यवेक्षक को बेहतर कार्यान्वयन के लिए तैनात किया गया है। इस अभियान में पहले दिन पोलियो बूथ पर पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी तथा अगले दो दिनों तक पोलियो प्रतिरक्षण टीमे घर घर जाकर पोलियो वैक्सीन से छूटे हुए बच्चों की पहचान करके उन्हें भी दवाई पिलाकर शत-प्रतिशत बच्चों को पोलिओ दवाई पिलाने के लक्ष्य को पूरा करेंगी।
What's Your Reaction?






