तकीपुर कॉलेज में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा पोस्टर मेकिंग व रंगोली प्रतियोगिता का किया आयोजन 

अटल विहारी बाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में रोड सेफ्टी क्लब सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Nov 10, 2023 - 17:11
 0  288
तकीपुर कॉलेज में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा पोस्टर मेकिंग व रंगोली प्रतियोगिता का किया आयोजन 

सुमन महाशा। कांगड़ा


अटल विहारी बाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में रोड सेफ्टी क्लब सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कॉलेज के लगभग 60 छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। पोस्टर व पेंटिंग प्रतियोगिता में तनुज प्रथम, स्नेह द्वितीय व मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान, पीयूशा, तनिषा, स्नेह, मिनाक्षी ग्रुप ने, द्वितीय स्थान अंकिता, हीना, कनिका, रितिका ग्रुप ने व अनुज, साहिल, ऋतिक, तनुज, शीतल ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य के एस अत्रि ने प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्रो. अमरीश घई , भगवान दास, प्रो. विजय कुमार, प्रो. सुरेश, प्रीति वाला, अश्विनी शर्मा, प्रो. अमन वालिया, प्रो. लेखराज, सुनील कुमार, सविता, जनक राज, मुनीष कुमार, योगेश्वर, ओंकार सिंह उपस्थित रहें। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0