बद्दी में वेस्ट केमिकल को हटाने की प्रक्रिया शुरू , शिवालिक ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र नालागढ़ ने संभाला मोर्चा

शिवालिक ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र नालागढ़ ने एनआर अरोमा परफ्यूम फैक्टरी के भीतर पड़े केमिकल वेस्ट को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Feb 10, 2024 - 11:59
 0  801
बद्दी में वेस्ट केमिकल को हटाने की प्रक्रिया शुरू , शिवालिक ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र नालागढ़ ने संभाला मोर्चा

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल

शिवालिक ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र नालागढ़ ने एनआर अरोमा परफ्यूम फैक्टरी के भीतर पड़े केमिकल वेस्ट को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी कड़ी मेें शुक्रवार को शिवालिक ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र के कर्मीयों ने फैकटरी के भीतर जाकर केमिकल के 20 ड्रम कब्जे में लिए, इनमें कई ड्रम खाली थे जबकि कुछ ड्रम आधे से ज्यादा केमिकल से भरे हुए थे। इन ड्रमों को क्रेन के जरिए पूरी सावधानी बरतते हुए हटाया गया और दभोटा स्थित संयंत्र तक पहुंचाया गया। इन केमिकल वेस्ट को पूर्व-संसाधित करते हुए ईंधन में परिवर्तित किया जाएगा, जिसे सीमेंट कारखानों में भट्टियों में उपयोग के लिए भेजा जाएगा। शिवालिक ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र के क र्मी शनिवार को भी फैक्टरी से केमिकल वेस्ट हटाने में जुटे रहेंगे और संभावना है की अगले एक दो दिन में फैक्टरी परिसर से केमिकल वेस्ट को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा। इसके बाद फैक्टरी के असुरक्षित हिस्सों को गिराते हुए पांच लापता कामगारों की तलाश में दोबारा से सर्च आपरेशन शुरू कर दिया जाएगा। विगत दो फ रवरी को हुए इस भीषण अग्रिकांड के बाद अभी तक भी पांच कामगारों का सुराग नहीं लग पाया है। फैक्टरी परिसर में सर्च आपरेशन बीते चार दिन से ठप है। पीडब्ल्यूडी के कर्मी असुरक्षित इमारत को गिराने सहित अन्य विकल्पों क ो खंगाल रहे है। यहां उल्लेखनीय है कि औद्योगिक कस्बे बरोटीवाला के तहत झाड़माजरी स्थित परफ्यूम फैक्टरी में सीएफएसएल की सैंपलिंग पूरी होने के बाद शुक्रवार से फैक्टरी के भीतर पड़े केमिकल वेस्ट को सुरक्षित तरीके से ठिकाने लगाया

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0