नादौन में विद्युत विभाग के कर्मचारियों व पेंशनर्स का धरना प्रदर्शन जारी 

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड के कर्मचारियों व पैशनर्स का संयुक्त रूप से ज्वाइंट फ्रंट ऑफ इम्प्लाईज़ एण्ड इंजीनियर के आह्वान पर चौथे दिन भी मण्डलीय कार्यालय गगाल में भोजनावकाश के समय धरना प्रदर्शन जारी रहा।

Jan 6, 2024 - 19:40
 0  234
नादौन में विद्युत विभाग के कर्मचारियों व पेंशनर्स का धरना प्रदर्शन जारी 
नादौन में विद्युत विभाग के कर्मचारियों व पेंशनर्स का धरना प्रदर्शन जारी 

रूहानी नरयाल। नादौन 
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड के कर्मचारियों व पैशनर्स का संयुक्त रूप से ज्वाइंट फ्रंट ऑफ इम्प्लाईज़ एण्ड इंजीनियर के आह्वान पर चौथे दिन भी मण्डलीय कार्यालय गगाल में भोजनावकाश के समय धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस प्रदर्शन में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा, नादौन इकाई के अध्यक्ष नितिश भारद्धाज, राज्य सह-सचिव पंकज परमार, जिला संगठन सचिव राकेश चौधरी, वरिष्ठ उपप्रधान आशीष शर्मा, यूनिट सचिव रजत कौण्डल, पैंशन फोरम इकाई नादौन के ई. लाल चन्द परमार व अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, सचिव विधि चन्द सनौरिया ने संयुक्त विरोध प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए विद्युत बोर्ड के प्रबन्धक वर्ग के रूवैये की तीखी आलोचना की। सभी वक्ताओं ने संयुक्त रूप से विद्युत बोर्ड के प्रबन्ध निदेशक हरिकेश मीणा को बोर्ड से बाहर करने की मांग करते हुए किसी सक्षम अधिकारी की अतिशीघ्र नियुक्ति करने की मांग की। उन्होंने सभी कर्मचारियों व पेंशनर्स से आह्वान किया कि जब तक कार्यवाहक प्रबन्ध निदेशक हरिकेश मीणा को विद्युत बोर्ड लिमिटिड से नहीं हटाया जाता तथा पुरानी पैंशन बहाल नहीं की जाती और पैंशनर्स व कर्मचारियों को नियमित रूप से उचित समय पर पैंशन व वेतन की अदायगी की व्यवस्था नहीं कर दी जाती तब तक यह आन्दोलन जारी रहेगा। आखिर में प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए यूनियन के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने कहा कि बिजली बोर्ड के प्रबन्धक वर्ग ने कर्मचारियों व पैंशनर्स की एकता को खण्डित करने के इरादे से आज सैलरी देने का निर्णय कर दिया जबकि पैंशन की अदायगी बारे कोई निर्णय नहीं लिया गया। खरवाड़ा ने प्रदेश के समस्त पैंशनर्स व कर्मचारियां से बोर्ड प्रबन्धन के षड़यंत्र को बेनकाब करते हुए एकजुटता के साथ भोजनावकाश के समय विरोध प्रदर्शन को मजबूती के साथ जारी रखने का आह्वान किया। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू से कहा कि बोर्ड प्रबन्धन के निर्णय से विद्युत बोर्ड लिमिटिड के 29 हजार पैंशनर्स की भावानाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि प्रबन्धक वर्ग के निर्णय से अलग-अलग तिथियों को वेतन व पैंशन का भुगतान शुरू होने की परम्परा को रोका जाए और बोर्ड के प्रबन्ध निदेशक को अतिशीघ्र हटाया जाए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0