शिमला के संजौली में धारा 163 के बावजूद पहुंचे प्रदर्शन कारी

शिमला जिला के संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर हिंदू समाज के लोग विरोध प्रदर्शन करने एकत्र होने लगे हैं।

Sep 11, 2024 - 11:52
 0  432
शिमला के संजौली में धारा 163 के बावजूद पहुंचे प्रदर्शन कारी

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला

शिमला जिला के संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर हिंदू समाज के लोग विरोध प्रदर्शन करने एकत्र होने लगे हैं। प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधियों का कहना है कि संजौली में बनी अवैध मस्जिद को जब तक सरकार गिराने के आदेश नहीं दे देती तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।यद्यपि संजौली में आज जिला प्रशासन ने द्वारा धारा 163 लगा दी गई है। मगर फिर भी प्रदर्शनकारी सैकड़ो की तादाद में एकत्र होकर प्रदर्शन करने के लिए आतुर दिख रहे हैं। प्रदर्शनकारियो के प्रतिनिधियों का कहना है कि संजौली मस्जिद निर्माण में सरकार के कुछ नुमाइदो का संरक्षण है तभी इस मस्जिद को गिराने की आदेश नहीं दिए जा रहे हैं।

जिला प्रशासन द्वारा संजौली में प्रदर्शनकारियों के धरना प्रदर्शन को रोकने के लिए बैरिकेट्स लगा दिए गए हैं ताकि प्रदर्शनकारी संजौली की और कुच ना कर सके। हिंदू समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि इस मस्जिद का निर्माण पिछले कई सालों से चला हुआ है, मगर फिर भी किसी भी सरकार ने आज तक इस अवैध निर्माण को रोकने की हिम्मत नहीं उठाई।

बता दें कि हिमाचल सरकार में मंत्री अनिरुद्ध सिंह इस अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर पहले ही अपना विरोध सदन में दर्ज कर चुके हैं तथा प्रदर्शनकारियों के साथ भी कंधा से कंधा मिलाकर खड़े दिख रहे हैं। उनका कहना है कि जिस भूमि का मालिकाना हक सरकार के पास है उसे भूमि पर मस्जिद कैसे निर्मित हो सकती है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0