नादौन के भगवती फिलिंग स्टेशन पर लगी वाहनों की कतार
हिट एंड रन मामले में केंद्र सरकार ने हाल ही में कानूनी संशोधन किया है ।

रूहानी नरयाल। नादौन
हिट एंड रन मामले में केंद्र सरकार ने हाल ही में कानूनी संशोधन किया है। इस संशोधन के विरोध में ट्रक चालकों ने हड़ताल कर दी है। हड़ताल का असर अब पैट्रोल पंपों पर साफ तौर से नज़र आया है। नए साल के पहले दिन ही सुबह से ही नादौन शहर सहित उपमंडल के तमाम पेट्रोल पंपों पर लोगों की लंबी लाइनें और भीड़ भड़क्का लगा हुआ है। ट्रक ड्राइवरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण लोग अपने-अपने वाहनों में जरूरत से ज्यादा ईंधन भरवाने की होड़ में लाइनों में लगे है। वहीं लोगों का कहना है कि पेट्रोल की सप्लाई में कटौती के चलते कई ईधन उपभोक्ता अपनी अपनी गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने पहुंचे है। एक तरफ जहां पेट्रोल के लिए ग्राहकों में मारामारी रही। वहीं कई वहां चालक पेट्रोल पंपों पर कर्मचारियों से अधिक मात्रा में पेट्रोल डीजल लेने के लिए झगड़ते नजर आए। दूसरी तरफ पेट्रोल पंपों पर अधिक मांग होने के कारण सीमित तेल ही दिया जा रहा है। इस संबंध में पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि पेट्रोल की सप्लाई न आने की कोई भी जानकारी उन्हें नहीं है और न ही कंपनी से प्राप्त हुई है, लेकिन फिर भी पेट्रोल पंपों पर लोगों ने वाहनों की भीड़ लगा दी है।
What's Your Reaction?






