कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से राजीव भारद्वाज को रिकॉर्ड लीड दिलाई जाएगी : पवन काजल 

विधायक पवन काजल ने मटौर में आयोजित एक बैठक के दौरान कहा कि जून माह के बाद जहां केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीत की हैट-ट्रिक लगाएँगे वहीं हिमाचल में भी सत्ता का तख्ता पलट हो जाएगा। इसी माह 21 अप्रैल को  कांगड़ा विधानसभा के हज़ारों  पन्ना  प्रमुख नरेंद्र मोदी को तीसरी बार  प्रधानमंत्री बनाने का  संकल्प लेंगे।

Apr 18, 2024 - 11:21
 0  351
कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से राजीव भारद्वाज को रिकॉर्ड लीड दिलाई जाएगी : पवन काजल 

सुमन महाशा। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने मटौर में आयोजित एक बैठक के दौरान कहा कि जून माह के बाद जहां केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीत की हैट-ट्रिक लगाएँगे वहीं हिमाचल में भी सत्ता का तख्ता पलट हो जाएगा। इसी माह 21 अप्रैल को  कांगड़ा विधानसभा के हज़ारों  पन्ना  प्रमुख नरेंद्र मोदी को तीसरी बार  प्रधानमंत्री बनाने का  संकल्प लेंगे। इस सम्मेलन में  प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता और लोकसभा  प्रत्याशी डा. राजीव भारद्वाज भी मौजूद रहेंगे।  उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने हिमाचल की सरकार को बदलने का मन बना लिया है और यही वजह है कि कुछ माह से प्रदेश की सियासत में हलचल मची हुई है। विधायक पवन काजल ग्राम केंद्र प्रमुखों की बैठक को मटौर में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि  कांगड़ा विस क्षेत्र से भाजपा  प्रत्याशी डा. राजीव भारद्वाज को रिकार्ड लीड दिलाई जाएगी। यही लीड भविष्य
में कांगड़ा का भविष्य बनाएगी। ऐसे में ग्राम  केंद्र  प्रमुख हर घर, हर वर्ग और हर क़स्बे में जाकर भाजपा सरकार की  नितियों का ब्यौरा रखें। बैठक में मंडल भाजपा  अध्यक्ष  सत प्रकाश सोनी, चंपा भारद्वाज, रजनीश मोना, अशोक कुमार, सुदेश्वर मनकोटिया, प्रिंस, रेखा चौधरी , विजय कुमार विज्जू , विजय कुमार , प्रमोद, अमरनाथ, जसवंत, विजय सिंह, कमल करण, राज कुमार, नसीब सिंह, रोशनलाल सिहोता,  सुरेश, कैप्टन प्रशोतम, रजनीश कुमार, अमितेश शाह, अरविन्द शर्मा, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0