समाजसेवा का काम कर रहे बमनेहड़ गांव निवासी राकेश शर्मा मिंटू

नादौन की बलडूहक पंचायत में बमनेहड़ गांव निवासी राकेश शर्मा मिंटू भीषण गर्मी के बीच क्षेत्र के 9 गांवों में अपने ट्रैक्टर द्वारा निशुल्क पेयजल पहुंचा रहे हैं। वे जंगली क्षेत्रों में भी पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कर रहे हैं।

Jun 26, 2024 - 19:22
 0  306
समाजसेवा का काम कर रहे बमनेहड़ गांव निवासी राकेश शर्मा मिंटू

रूहानी नरयाल। नादौन 

नादौन की बलडूहक पंचायत में भीषण गर्मी के बीच बमनेहड़ गांव निवासी राकेश शर्मा मिंटू क्षेत्र के 9 गांव में अपने ट्रैक्टर द्वारा निशुल्क पेयजल पहुंचा रहे हैं। वह साथ ही जंगली क्षेत्र में पशु पक्षियों के लिए उपलब्ध पोखरियों में एक पूरा टैंकर वह रोजाना भरते हैं। स्थानीय निवासी राजेश कौशल सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि राकेश शर्मा मिंटू ट्रैक्टर चला कर तथा रसोईया का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं मिंटू ने अपने घर में पानी का बोर करवा रखा है। मिंटू रोजाना अपने घर से टैंकर में बोर का पानी भरकर लोगों को पेयजल उपलब्ध करवा रहे हैं। मिंटू रोजाना आसपास के गांव बमनेहड़, टोट, चठियार, न्याटी, कोहल, मंझोट, डडवालकर, बिहाल तथा भट्टल में पानी के छः टैंकर निशुल्क पहुंचा रहे हैं। उन्होंने प्रत्येक गांव के लिए एक समय निर्धारित किया है तय समय अनुसार लोग तय स्थान पर पानी के लिए इकट्ठे हो जाते हैं। लोगों ने बताया कि आसपास के जंगली क्षेत्र में भी वह जंगली जानवरों तथा पक्षियों को पानी उपलब्ध कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0