जीएवी में रश्मि के जमा दो में 96.2  फीसदी

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में रश्मि चौधरी ने 96.2 फीसदी अंक लेकर टॉप किया है। रश्मि  जेई मेन में भी 98.6 परसेंटाइल लेकर मेरिट में रही है और नीट में भी कमाल की संभावना है। जमा दो कक्षा में सानवी ठाकुर ने 92.6 फ़ीसदी अंक लेकर मेडिकल में ,अदिति ने 90.4 फ़ीसदी अंक लेकर नॉन मेडिकल में टॉप किया है।

May 13, 2024 - 19:28
 0  612
जीएवी में रश्मि के जमा दो में 96.2  फीसदी

सुमन महाशा। कांगड़ा

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में रश्मि चौधरी ने 96.2 फीसदी अंक लेकर टॉप किया है। रश्मि  जेई मेन में भी 98.6 परसेंटाइल लेकर मेरिट में रही है और नीट में भी कमाल की संभावना है। जमा दो कक्षा में सानवी ठाकुर ने 92.6 फ़ीसदी अंक लेकर मेडिकल में ,अदिति ने 90.4 फ़ीसदी अंक लेकर नॉन मेडिकल में टॉप किया है। कॉमर्स में 82.4 फ़ीसदी अंक के साथ सलोनी टॉपर रही है ।प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने सभी छात्रों को बधाई दी और बताया कि इस बार जमा दो  में 92 छात्र बैठे थे और सभी उतीर्ण रहे हैं ।प्रधानाचार्य ने बताया कि इस बार रश्मि ने टॉप किया है जिसका मिक्सड स्ट्रीम था  सानवी द्वितीय रही व समायरा ग्रोवर के 92.4 फीसदी यामिनी के 91.8 फ़ीसदी ,अदिति के 90.4 फ़ीसदी ,सक्षम शर्मा के 89.8 आर्यन के 89.6 व अनन्या शर्मा के 89.4 फीसदी अंक रहे हैं। श्री चड्ढा ने बताया कि 18 छात्रों ने 80 फ़ीसदी से ज्यादा व 75 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में जमा दो उतीर्ण की है ।अंग्रेजी में सक्षम शर्मा ने 97, फिजिक्स में रश्मि- समायरा  ने 95 ,केमिस्ट्री में रश्मि- अदिति ने 96, बायोलॉजी में रश्मि -मिस्टी ने 98 ,गणित में रश्मि ने 98 ,फिजिकल एजुकेशन में यामिनी बराड़ ने 98 व कंप्यूटर साइंस में अदिति ने 88अंक लेकर टॉप किया है ।कॉमर्स के सभी विषयों में सलोनी टॉपर रही है ।जीएवी स्कूल प्रबंधक कमेटी की अध्यक्ष डॉक्टर नीना पाहवा व अन्य सदस्यों ने लग्नशील प्रधानाचार्य एवं मेहनतकश स्टाफ अभिभावकों एवं छात्रों को बधाई दी और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0