शिमला के अंतर्गत ग्राम पंचायत धरोगड़ा के प्रांगण में मनाया गणतंत्र दिवस

जिला शिमला की दूरदराज पंचायत धरोगड़ा में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया ।

Jan 27, 2024 - 10:45
 0  369
शिमला के अंतर्गत ग्राम पंचायत धरोगड़ा के प्रांगण में  मनाया गणतंत्र दिवस

ओमप्रकाश शर्मा । शिमला

जिला शिमला की दूरदराज पंचायत धरोगड़ा में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । इस उपलक्ष्य पर पंचायत प्रधान खमेश कश्यप ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पंचायत परिसर में भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया। 

इस दौरान प्रधान ग्राम पंचायत धरोगड़ा ने उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा ग्राम पंचायत की विकासात्मक गतिविधियों पर भी गहन चर्चा हुई। प्रधान ग्राम पंचायत ने उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया की पंचायत में अवरूध कार्यों को जल्द ही शुरु कर दिया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ लेखराज शर्मा, कृष्ण लाल भंडारी, अशोक भंडारी, जयमाला शर्मा, कांता मेहता, ब्यासा देवी, नीलू देवी, रोशनलाल व स्थानीय लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0