रजियाना बांध स्कूल से रिटायर हुए प्रवक्ता अर्थशास्त्र
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रजियाना बांध के प्रांगण में आज प्रधानाचार्या राजेश कुमार की उपस्थिति में अशोक चौहान प्रवक्ता अर्थशास्त्र की सेवानिवृति का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रजियाना बांध के प्रांगण में आज प्रधानाचार्या राजेश कुमार की उपस्थिति में अशोक चौहान प्रवक्ता अर्थशास्त्र की सेवानिवृति का कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल के प्रांगण में पहुंचने पर अशोक चौहान, उनकी धर्म पत्नी मीना चौहान, बाकी परिवार व अन्य साथ में आए व्यक्तियों का विद्यालय प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। शिक्षा विभाग में अशोक चौहान 24 वर्षों का अध्यापन का अनुभव जो की इन्होने लगभग एक दर्जन से ऊपर विद्यालयों में अर्जित किया। इनकी पहली नियुक्ति सन 2000 में बतौर क्लर्क GSSS कछियारी से प्रारंभ किया इसके बाद कला अध्यापक वर्ष 2001 कोटखाई शिमला के दुर्गम क्षेत्र विद्यालय में हुई। इसके बाद प्रवक्ता पद पर पदोन्नत वर्ष 2016 में हुई और अपने शिक्षा क्षेत्र में रहते GSSS सुरानी, GSSS बोह, GSSS दरगेला, GSSS नया कांगड़ा, GSSS कोठार रानीताल, GSSS नदरूल, GHS तकीपुर और आखिर सेवाकाल GSSS रजियाना बांध कांगड़ा से हज़ारों बच्चों का जीवन संवार कर सेवानिवृत्त हुए। हम इनको इनके जीवन काल की दूसरी पारी शुरू करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवम् बधाई देते हैं।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश कुमार, उप प्रधानाचार्य संजीव कुमार, कृष्ण कुमार, भानू प्रताप, गुरनाम सिंह, निलंक सिंह, अनिल लुदरियाच, बलविंदर सिंह, अनूप सिंह ठाकुर, राकेश कुमार, ओम प्रकाश, सतीश कुमार, पवना, शोभा, कामिनी, सुनीता, जरनैल सिंह, रमन, विकास, सांतो देवी, नीलमा देवी , शीला देवी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






