सिरमौर जिला में 30 और 31 जनवरी को आयोजित होंगी राजस्व लोक अदालतें

प्रदेश सरकार द्वारा 30 और 31 जनवरी को समूचे प्रदेश में राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है।

Jan 30, 2024 - 11:31
 0  1.1k
सिरमौर जिला में 30 और 31 जनवरी को आयोजित होंगी राजस्व लोक अदालतें

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल  

प्रदेश सरकार द्वारा 30 और 31 जनवरी को समूचे प्रदेश में राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सिरमौर की सभी तहसील व उप-तहसील स्तर पर इन तिथियों में सभी प्रकार के तकसीम व इंतकालों के लंबित मामलों की सुनवाई की जाएगी।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल.आर. वर्मा ने सोमवार को नाहन में यह जानकारी प्रदान की है। एल. आर. वर्मा ने बताया कि 30 और 31 जनवरी को सभी इच्छुक लोग अपने तकसीम व इंतकाल से लंबित मामलों के निपटारे हेतु संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं ग्रामीण राजस्व अधिकारी (पटवारी) से संपर्क कर अपने लंबित राजस्व मामलों का निपटारा करना सुनिश्चित करें और इस अवसर का लाभ उठाएं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0