चाइना बार्डर पर शहीद हुए रोहित को राजकीय सम्मान के साथ दी विदाई

अरूणाचल प्रदेश में सेना की अर्टिलरी बटालियन में चाईना बार्डर पर पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हुए जिला काँगड़ा के शाहपुर विधानसभा के तहत लंज खास पंचायत के 25 वर्षीय रोहित का राजकीय सम्मान के साथ लंज खास में अंतिम संस्कार किया गया।

Jan 4, 2024 - 14:45
 0  324
चाइना बार्डर पर शहीद हुए रोहित को राजकीय सम्मान के साथ दी विदाई
चाइना बार्डर पर शहीद हुए रोहित को राजकीय सम्मान के साथ दी विदाई

सुमन महाशा। कांगड़ा 
अरूणाचल प्रदेश में सेना की अर्टिलरी बटालियन में चाईना बार्डर पर पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हुए जिला काँगड़ा के शाहपुर विधानसभा के तहत लंज खास पंचायत के 25 वर्षीय रोहित का राजकीय सम्मान के साथ लंज खास में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में जनसैलाब उमड़ा तथा युवाओं तथा नागारिकों ने भारत माता की जय के नारों के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी । बहन रीता देवी ने अपने भाई को मुखाग्नि दी। एडीसी कांगडा रोहित जस्सल, तहसीलदार कांगडा मोहित रतन पंचायत प्रधान रेखा देवी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। गौरतलब है कि 25 वर्षीय रोहित अरूणाचल प्रदेश में सेना की अर्टिलरी बटालियन में चाईना बार्डर पर पेट्रोलिंग के दौरान ग्लेशियर पर पैर फिसलने से शहीद हो गए थे। मंगलवार तीन बजे के करीब रोहित के मामा को आर्मी के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहित पैट्रोलिंग के लिए साथियों के साथ जा रहा था तो अचानक उसका पैर फिसल गया है वह ग्लेशियर की पहाडी से गिर गया जब तक उसको वहां से निकाला गया तब तक रोहित शहीद हो चुका था। रोहित के मामा पवन कुमार ने बताया कि रोहित पिछले दो महीने पहले ही 3 नवंबर को छुट्टी काट कर गया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0