रोहित-यशस्वी फ्लॉप, मुंबई की खराब शुरुआत 60 रनों के अंदर गिरे 7 विकेट

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण में मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच मुकाबले में मुंबई की बल्लेबाजी पूरी तरह से विफल रही।

Jan 23, 2025 - 16:47
 0  198
रोहित-यशस्वी फ्लॉप, मुंबई की खराब शुरुआत 60 रनों के अंदर गिरे 7 विकेट

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण में मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच मुकाबले में मुंबई की बल्लेबाजी पूरी तरह से विफल रही। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत से ही निराश किया।

रोहित शर्मा, जो इस मुकाबले में बड़ी पारी खेलने की उम्मीदों के साथ उतरे थे, केवल 19 गेंदों में 3 रन बनाकर उमर नाजिर का शिकार हो गए। यशस्वी जायसवाल भी कुछ खास नहीं कर सके और 8 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए।

कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी निराश किया और 16 गेंदों में 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। श्रेयस अय्यर ने 11 और शिवम दूबे बिना खाता खोले आउट हो गए।

मुंबई का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से लड़खड़ा गया, और टीम ने 60 रनों से कम के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए। जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0