"संजौली मस्जिद विवाद: सरकारी जमीन पर कब्जे का दावा"
शिमला के संजौली क्षेत्र में स्थित मस्जिद को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
शिमला के संजौली क्षेत्र में स्थित मस्जिद को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। देवभूमि संघर्ष समिति ने दावा किया है कि यह मस्जिद पूरी तरह अवैध है और सरकारी जमीन पर बनी है। समिति के अनुसार, राजस्व रिकॉर्ड में इस भूमि का मालिकाना हक हिमाचल प्रदेश सरकार के नाम पर दर्ज है, न कि वक्फ बोर्ड के नाम पर।
What's Your Reaction?






