'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत किया पौधारोपण
नादौन शहर के साथ सटी ग्राम पंचायत भरमोटी खुर्द में शुक्रवार को एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन शहर के साथ सटी ग्राम पंचायत भरमोटी खुर्द में शुक्रवार को एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया गया। पंचायत प्रधान निशा कुमारी की अगवाई में पंचायत क्षेत्र में इस अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में निशा कुमारी ने समस्त पंचायत वासियों से आग्रह किया है कि समस्त लोगअधिक से अधिक पौधारोपण करें ताकि हम सब मिलकर अपने पर्यावरण को और अधिक सुरक्षित बना सकें। उन्होंने बताया कि कुछ वर्षों से हमारे क्षेत्र में भी अत्यधिक गर्मी पड़ रही है जिसके लिए यह अति आवश्यक है कि हम अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक पेड़ लगाकर लोगों को इस भीषण गर्मी से निजात दिला सकें। इस दौरान पंचायत उप प्रधान अमित ठाकुर, पंचायत सचिव सुनील कुमार, पंचायत सदस्य महिंद्रा देवी, रेखा देवी, सुमन कुमारी, रीता सैनी, कौर चंद, एवं वीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






