चिट्टे ने ले ली शिमला में युवक की जान, मौत

शिमला के टूटीकंडी ISBT में एक युवक का शव कार में संदिग्ध हालत में मिला। मृतक की पहचान 31 वर्षीय निशांत के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में नशे की ओवरडोज से मौत की आशंका जताई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का खुलासा होगा।

Jul 18, 2025 - 17:41
Jul 19, 2025 - 10:38
 0  72
चिट्टे ने ले ली शिमला में युवक की जान, मौत

ब्यूरो रिपोर्ट। शिमला

हिमाचल में लगातार चिट्टे की ओवरडोज से युवाओं की मौत हो रही है। ताजा मामला शिमला का है। यहां पर एक गाड़ी में युवक की लाश मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और ड्रगओवर डोज से मौत की आशंका जताई है। हालांकि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम में चलेगा। जानकारी के अनुसार गरुवार शाम को शिमला शहर के आईएसबीटी टूटीकंडी में कुछ लोगों ने एक युवक को निजी गाड़ी में अचेत हालत में देखा। युवक गाड़ी की सीट पर बैठा हुआ था और एक तरफ उसका सिर झुका हुआ था।इस दौरान उसकी आंखें पूरी तरह से खुली थीं। पुलिस की जांच में मृतक की पहचान निशांत (31) निवासी नाभा, शिमला अर्बन के रूप में हुई है। निशांत का शव शिमला नंबर की गाड़ी में संदिग्ध अवस्था में पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर मौत का कारण नशे की ओवरडोज होने की आशंका जताई है. हालांकि, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवक ड्रग एडिक्ट था और नशा मुक्ति केंद्र में भी रह चुका है। फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0