शिमला समेत 7 जिलों में फिर बरसेगा कहर! 23 जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी – अलर्ट रहें"
हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी, कांगड़ा, सिरमौर, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में भारी बारिश की चेतावनी। 21 से 23 जुलाई तक मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लाहौल-स्पीति में बाइक यात्रा पर भी रोक लगाई गई है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बीती रात से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी शिमला में भी शुक्रवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश हुई। राज्य के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 40 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है, जोकि अब तक की सबसे ज्यादा बारिश है। मौसम विभाग ने आज शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में बारिश की संभावना जताई है। अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने खासतौर पर लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों के लिए फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) की चेतावनी जारी की है। इसके चलते लाहौल-स्पीति प्रशासन ने मनाली-लेह हाईवे पर बाइक से सफर करने पर रोक लगा दी है। जानकारी के अनुसार लेह के तंगलांग दर्रे के पास भारी बारिश के बाद सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे वहां बाइक की आवाजाही को अगली सूचना तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
21 से 23 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी
भले ही आगामी कल यानी शनिवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम कुछ हद तक साफ या आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन मौसम विभाग ने 21 से 23 जुलाई के बीच एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी दी है। कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को इस दौरान सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
What's Your Reaction?






