सीनियर सिटीजन क्लब ने मनाया विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस
सीनियर सिटीजन क्लब कांगड़ा द्वारा विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन रविवार को मटौर में किया गया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
सीनियर सिटीजन क्लब कांगड़ा द्वारा विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन रविवार को मटौर में किया गया। इस कार्यक्रम में एस.एम. आईज हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर संदीप महाजन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में वरिष्ठ नागरिकों द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज की युवा पीढ़ी को वरिष्ठ नागरिकों से अच्छे संस्कार लेने की जरूरत है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि इन वरिष्ठ नागरिकों को हर माह 10,000 रुपए देने चाहिए ताकि कुछ वरिष्ठ नागरिक अपने घर का खर्चा फलीभांति चला सके जो की अपना घर का खर्च चलाने में असमर्थ होते हैं।
इस मौके पर कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गई जिसमें कार्यक्रम के आयोजक सुदेश सरोत्रा ने मेरा नाम जोकर की प्रस्तुति पेश करके उपस्थित लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया, आकांक्षा शर्मा, श्याम भंडारी सुनील सूफी ने भी अपनी प्रस्तुति पेश की। इस मौके पर सुपर वरिष्ठ नागरिकों को समृद्धि चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। यह सुपर वरिष्ठ नागरिक 80 के दशक से ऊपर के वरिष्ठ नागरिक हैं।
इस अवसर पर डॉक्टर बी.के. महाजन, डॉक्टर बी.के. पाहवा, पंडित वेद प्रकाश शर्मा, नवनीत शर्मा, सुनील डोगरा, मधु कपूर, डॉक्टर सत्य बंधु सूद, सुभाष भसीन के अतिरिक्त कई वरिष्ठ नागरिक व उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






