25 अगस्त को सजेगा सीनियर सिटीजन्स का मंच

देव भूमि काँगड़ा में 21 अगस्त को वर्ल्ड सीनियर सिटीजन्स डे के उपलक्ष्य में सीनियर सिटीजन क्लब काँगड़ा

Aug 22, 2024 - 21:21
 0  189
25 अगस्त को सजेगा सीनियर सिटीजन्स का मंच

सुमन महाशा। कांगड़ा

देव भूमि काँगड़ा में 21 अगस्त को वर्ल्ड सीनियर सिटीजन्स डे के उपलक्ष्य में सीनियर सिटीजन क्लब काँगड़ा द्वारा 25 अगस्त को इस दिवस को इतिहासिक व यादगार बनाने के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन घुरकड़ी के निजी पैलेस मे किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सुदेश सहोंतरा ने बताया कि यह अपनी तरह का पहला प्रोग्राम होगा जहां इस समारोह में सबसे पहले 75+ के वरिष्ठ नागरिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। फिर जितने भी सीनियर सिटीजन जो इस क्लब के सदस्य हैं उन सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर एस एम आई हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप महाजन मुख्यतिथि के रूप में पहुंच कर व साथ ही काँगड़ा व आसपास के क्षेत्रों से जानी मानी नामी हस्तीयां दस्तक देकर प्रोग्राम की शोभा को बढ़ाएंगे। प्रोग्राम को मनोरंजन की दृष्टि से मनमोहक बनाने के लिए हिल्स रुट बैंड आमंत्रित किया गया है। जिसमें गायकों में मुख्य आकर्षक होंगे स्टेट लेवल गायन प्रतियोगिता पहले हिम आइडल विजेता व रेडियो सिंगर मान सिंह मान, सूफ़ी गायक सुनील सूफ़ी, बॉलीवुड सिंगर आकांक्षा शर्मा, मखमली आवाज के मालिक सुशील यादव, उभरते गायक शान भंडारी, हिल्स रुट बैंड के गायक संजय राणा काँगड़ा के बेहतरीन बंटू साउंड सिस्टम के अंतर्गरत अपनी आवाज का जलवा बिखरेगें। सभी सीनियर सिटीजन की देखभाल के लिए उन्हें समय समय पर पानी कॉफी स्नैक्स की व्यवस्था की गई है। 

प्रोग्राम में आमंत्रित प्रेस रिपोर्ट्स को भी स्मृति चिन्ह देकर विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। प्रोग्राम के समापन के बाद दोपहर भोजन की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम ठीक 11:00 बजे शुरू होगा और लंच दोपहर 2:00 बजे शुरू कर दिया जाएगा। इस प्रोग्राम की विशेष खासियत यह है कि जो भी सीनियर सिटीजन आमंत्रित है वह परिवार सहित आमंत्रित किए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0