सेरा विद्यालय में बच्चों ने प्रस्तुत की भाषाई प्रतिभा की बेमिसाल झलक
सेरा विद्यालय में भाषा समर कैंप के दौरान छात्रों ने भाषण, कविता पाठ, क्विज और डिक्लेमेशन जैसी गतिविधियों में भाग लेकर अपनी भाषाई प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

रूहानी नरयाल। नादौन
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरा में चल रहे भाषा समर कैंप के तीसरे दिन विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और भाषाई क्षमता का परिचय दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बीएल कौशल, एसएमसी के पूर्व अध्यक्ष संजीव सिप्पू, अन्य गणमान्य सदस्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। इस दौरान विद्यार्थियों ने भाषण, क्विज, डिक्लेमेशन, कविता पाठ जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों के उत्साह और प्रस्तुति की सराहना करते हुए उन्हें सतत अभ्यास एवं सृजनशीलता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया। प्रधानाचार्य कौशल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं तथा उनमें आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति क्षमता को बढ़ाते हैं। कार्यक्रम का संचालन संयोजक शिक्षकों द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया। भाषा समर कैंप आगामी दिनों में भी इसी जोश और नवाचार के साथ जारी रहेगा।
What's Your Reaction?






