खाद्य आपूर्ति विभाग का सर्वर बार बार खराब, राशन डिपो के लगाने पड़ते हैं चक्कर
खाद्य आपूर्ति विभाग के सर्वर में बार-बार दिक्कत आने से राशन लेने से छूट गए उपभोक्ताओं को आगामी माह में दोनों महीनो का इकट्ठा राशन देने की मांग लोगों ने उठाई है।

रूहानी नरयाल। नादौन
खाद्य आपूर्ति विभाग के सर्वर में बार-बार दिक्कत आने से राशन लेने से छूट गए उपभोक्ताओं को आगामी माह में दोनों महीनो का इकट्ठा राशन देने की मांग लोगों ने उठाई है। इस संबंध में भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य पवन शर्मा ने नादौन में पत्रकारों से कहा कि विभाग का सर्वर बार-बार खराब होने के कारण लोगों को राशन डिपो के चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को माह के अंतिम दिन भी सरवर बंद रहा जिससे कई उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पाया है। इसके कारण इन उपभोक्ताओं का इस माह का कोटा समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि सरवर की खराबी का खामयाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में विभाग की कार्य प्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है। उन्होंने मांग की है कि ऐसे उपभोक्ताओं को इस माह का राशन अगले माह में जोड़कर इकट्ठे दिया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग को यह व्यवस्था करनी चाहिए कि, यदि कोई तकनीकी खराबी है तो राशन कार्ड स्कैन करवा कर राशन दिया जाए। उन्होंने कहा कि जनवरी माह का राशन लेने के लिए एक अतिरिक्त दिन का समय दिया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। इस संबंध में जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने बताया कि तकनीकी खराबी को ठीक कर लिया गया है। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि समय पर अपना राशन ले क्योंकि माह के अंतिम दिनों में राशन लेने वालों की संख्या अधिक हो जाने से कई बार अतिरिक्त दबाव पड़ता है।
What's Your Reaction?






