शिक्षकों को सेवा विस्तार प्रदान करने पर शिक्षा मंच अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार का आभार किया व्यक्त
हिमाचल प्रदेश पुरस्कृत शिक्षक मंच के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने राष्ट्रीय एव राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को सेवा विस्तार प्रदान करने पर समस्त शिक्षकों की ओर से प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।

ब्यूरो रिपोर्ट। शिमला
हिमाचल प्रदेश पुरस्कृत शिक्षक मंच के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने राष्ट्रीय एव राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को सेवा विस्तार प्रदान करने पर समस्त शिक्षकों की ओर से प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब हो कि पुरस्कार हासिल करने वाले शिक्षकों को देश की प्रत्येक राज्य सरकार सम्मान स्वरूप विशेष सुविधाएँ प्रदान करती हैं जिससे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अन्य शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जा सके। सरकार के इस निर्णय की प्रशंसा करते हुए वीरेन्द्र कुमार ने विभाग से अनुरोध किया है कि पुरस्कृत शिक्षकों को सरकार द्वारा प्रदत सेवाविस्तार को संबंधित शिक्षक की सर्विस बुक में दर्ज किया जाए ताकि भविष्य में लाभार्थी शिक्षकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े । मंच के अध्यक्ष ने विभाग से यह भी अपील की है कि प्रदेश भर के पुरस्कृत शिक्षकों की एक अकादमी बनाई जाए जहाँ शिक्षा की बेहतरी पर चर्चा संभव बनाई जा सके।
What's Your Reaction?






