जिला शिमला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन

शिमला के कालीबाड़ी हॉल में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला शिमला की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। भागचंद चौहान अध्यक्ष और भूपराम वर्मा महासचिव निर्वाचित हुए।

May 12, 2025 - 12:21
 0  1.4k
जिला शिमला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला

शिमला के कालीबाड़ी हाल में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला शिमला की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अधिवेशन में शिमला जिला के 13 ब्लॉकों के प्रधान, महासचिव और 80 डेलिगेट्स ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता संयोजक जिला शिमला चुनाव प्रबंधन समिति मदन लाल शर्मा ने की। चुनाव प्रक्रिया को शुरू करने के लिए आम सभा ने सर्व  सम्मति से चुनाव अधिकारी गंगाराम शर्मा को नियुक्त किया और उनकी देखरेख में चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई। शिमला जिला की नवगठित कार्यकारिणी में प्रधान भागचंद चौहान, वरिष्ठ उपप्रधान दिलीप जस्टा, श्रीमती हेम प्रभा उपप्रधान, भूपराम वर्मा महासचिव, सुदामा राम शर्मा कोषाध्यक्ष, प्रेम खाची को लेखाकार चुना गया। अधिवेशन में सर्वसम्मति से प्रधान व महासचिव को कार्यकारिणी के गठन के लिए अधिकृत किया गया। इस दौरान पेंशनरों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और बैठक में सरकार द्वारा संशोधित  पेंशन व महंगाई भत्ते की तीन किस्तों को एक मुशत देने पर बल दिया गया, जो की जुलाई 2023 से जनवरी 2024 एवं जुलाई 2024 से देय है। अधिवेशन में उपस्थित प्रतिनिधियों का कहना था कि महंगाई भत्ता भारत सरकार के लेबर ब्यूरो विभाग द्वारा समय समय पर तय मापदंडों द्वारा आंका जाता है लेकिन प्रदेश सरकार को पेंशनर्स पर महंगाई की बढ़ती मार नजर नहीं आ रही है। नव नियुक्त महासचिव भूपराम वर्मा ने सरकार से आग्रह किया है कि जो पेंशनर्स एक जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2022 के बीच सेवानिवृत हुए हैं उनके  वित्तीय लाभ प्राथमिकता के आधार पर अदा किए जाएं, जिसमें ग्रेच्युटी, काॅम्यूटेशन, लीव एनकैशमेंट आदि शामिल है। नव नियुक्त प्रधान भागचंद चौहान वह महासचिव भूपराम वर्मा ने बताया कि पेंशनरों के मुद्दे को सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाने का प्रयास किया जाएगा। वर्मा ने सरकार के उदासीन रवैए पर रोष व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि सरकार पेंशनर्स को आंदोलन का रास्ता तैयार करने के लिए मजबूर कर रही है। उन्होंने पेंशनरों के साथ जेसीसी की तुरंत बैठक करने का पक्ष रखा। वर्मा का कहना था कि यदि सरकार समय रहते पेंशनरों की समस्याओं को नहीं सुलझाती तो पेंशनर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस अवसर पर शिमला शहरी इकाई के सभी पदाधिकारीयो के अतिरिक्त सभी ब्लॉकों के प्रधान और सचिव मौजूद रहे। शिमला जिला से आए सभी खंडों के प्रतिनिधियों ने नवगठित कार्यकारिणी को  भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। सभी प्रतिनिधि इस बात के लिए आश्वस्त दिखे की नई कार्यकारिणी पेंशनरों के लंबित मांगों का समाधान अवश्य करेगी। बता दें कि भागचंद चौहान शिक्षा विभाग में उप शिक्षा निदेशक के पद वह भूपराम वर्मा हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में अतिरिक्त सचिव के पद से सेवानिवृत हुए है। जिला शिमला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के हितों की रक्षा के लिए अपना बहुमूल्य समय देने के लिए दोनों चयनित प्रतिनिधि बड़े उत्सुक नजर आए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0