नाग मंदिर करियाडा में महामृत्युंजय पाठ के साथ शिवरात्रि महोत्सव हुआ शुरू

सिद्ध श्री शिंडू बाबा बालक नाथ,नाग मंदिर करियाडा में महामृत्युंजय पाठ के साथ शिवरात्रि महोत्सव शुरू हो गया।

Feb 22, 2025 - 16:24
 0  135
नाग मंदिर करियाडा में महामृत्युंजय पाठ के साथ शिवरात्रि महोत्सव हुआ शुरू

सुमन महाशा। कांगड़ा

सिद्ध श्री शिंडू बाबा बालक नाथ,नाग मंदिर करियाडा में महामृत्युंजय पाठ के साथ शिवरात्रि महोत्सव शुरू हो गया। शनिवार को विश्व शांति, जनकल्याण के लिए ज्योतिष आचार्य भवानी शंकर की अगुवाई में पांच पंडितों की टीम ने महामृत्युंजय पाठ का मंत्रोचरण के साथ शुभारम्भ किया। मंदिर के प्रबंधक पुजारी कुलदीप गुलेरिया ने बताया कि 26 फरवरी शिवरात्रि के दिन मंदिर परिसर में हवन यज्ञ में पूर्ण आहुतियां डाली जाएंगी। 

इस दौरान मंदिर को रंग बिरंगी लाइट और विदेशी फूलों से सजाया गया है। शिवरात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक बंदना धीमान एंड पार्टी शिव महिमा का गुणगान करेंगे। बटाला पंजाब से कलाकार आकर्षक झाँकियां निकालेंगे। 

शाम को मंदिर में फ़लाहार के स्टाल लगाए जाएंगे। 27 फरवरी को मंदिर परिसर में कांगड़ी धाम का भंडारा आयोजित किया जाएगा। गुलेरिया ने बताया कि हरियाणा के अम्बाला से राजू, राजीव जैन, अर्णव जैन, जट्ट होशियारपुर सहित जम्मू, राहुल, मोनू गुलेरिया, पपू गुलेरिया, सुभाष गुप्ता, पंजाब और चंडीगढ़ से कई श्रद्धालु मंदिर पहुंच चुके हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0