शानन प्रोजेक्ट विवाद में हरियाणा को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की खारिज
मंडी जिला के जोगिंद्रनगर स्थित शानन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा को झटका लगा है।

ब्यूरो रोजाना हिमाचल। मंडी
मंडी जिला के जोगिंद्रनगर स्थित शानन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा को झटका लगा है। पंजाब और हिमाचल के बीच चल रहे विवाद में हरियाणा ने दखल देने की कोशिश की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी। मामले की अगली सुनवाई 24 अप्रैल को होगी।
केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी
सरकार ने पर्वतमाला परियोजना के तहत उत्तराखंड के तीर्थ स्थलों बाबा केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे निर्माण को मंजूरी दे दी है। 6811 करोड़ रुपये की लागत से दो रोपवे परियोजनाएं बनाई जाएंगी, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में सुविधा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति ने इस परियोजना को स्वीकृति दी।
What's Your Reaction?






