समाजसेवी राजेश परयाल चौधरी ने आग में झुलसे पुलिस कर्मियों का पूछा कुशल क्षेम
विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा से भाजपा नेता व समाजसेवी राजेश परयाल चौधरी ने आज रविवार को टांडा मेडिकल कॉलेज के बर्न यूनिट में पहुंचकर

सुमन महाशा। कांगड़ा
विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा से भाजपा नेता व समाजसेवी राजेश परयाल चौधरी ने आज रविवार को टांडा मेडिकल कॉलेज के बर्न यूनिट में पहुंचकर पुलिस थाना पंचरुखी के झुलसे हुए पुलिस कर्मियों का कुशल क्षेम जाना तथा डॉक्टरों द्वारा किये जा रहे उनके उपचार की जानकारी ली। राजेश परियल चौधरी ने घायल हुए पुलिसकर्मियों के अटेंडेंटस से भी मुलाकात की तथा उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज में हर संभव उचित उपचार मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को पंचरूखी पुलिस थाना के पुलिसकर्मी जब अवैध रूप से जब्त शराब को नष्ट कर रहे थे, तो अचानक आग लगने से चार पुलिसकर्मी झुलस गए थे। जिन्हें सिविल अस्पताल पालमपुर से फर्स्ट एड देने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया था।
What's Your Reaction?






