मोरसिंघी स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन, सात दिन तक चला कार्यक्रम  

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरसिंघी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज सातवें दिन समापन हुआ। सात दिवसीय विशेष शिविर के

Nov 22, 2023 - 16:58
 0  459
मोरसिंघी स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन, सात दिन तक चला कार्यक्रम  

रामपाल शर्मा । घुमारवीं 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरसिंघी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज सातवें दिन समापन हुआ। सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान राजपाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । उन्होंने सात दिवसीय विशेष शिविर के विधिवत समापन की घोषणा के साथ - साथ बेस्ट वॉलिंटियर्स को भी सम्मानित किया। इस विशेष शिविर में बेस्ट वॉलिंटियर के रूप में अनुराग 12 वीं कक्षा और तनु एवं प्रिया 12 वीं कक्षा को बेस्ट वॉलिंटियर्स का खिताब मिला। 
इस समापन समारोह की अध्यक्षता उप प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने की। इस समारोह में कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने विशेष शिविर के दौरान वॉलिंटियर्स के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की एवं उन्हें शाबाशी प्रदान की। उन्होंने बताया कि इस विशेष शिविर के दौरान विद्यार्थियों में जिन मूल्यों का निर्माण किया जाता है उसके लिए यह शिविर बहुत ही लाभदायक सिद्ध हुआ है। इस मौके पर महिला कार्यक्रम अधिकारी नीलम धीमान प्रवक्ता इतिहास डॉक्टर शिवराम प्रवक्ता संस्कृत पंकज कुमार प्रवक्ता भौतिक शास्त्र प्रशांत मनकोटिया उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0