किसान सम्मान निधि योजना से वंचित किसानों के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान

किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित पात्र किसानों के लिए शामिल करने के लिए 21 फरवरी तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

Feb 16, 2024 - 20:09
 0  342
किसान सम्मान निधि योजना से वंचित किसानों के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान

मुनीश धीमान। धर्मशाला

किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित पात्र किसानों के लिए शामिल करने के लिए 21 फरवरी तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह जानकारी एडीएम डा हरीश गज्जू ने देते हुए बताया कि इस अभियान के तहत केवाईसी तथा लैंड सीडिंग तथा आधार मैपिंग के साथ पटवार सर्किल स्तर पर छूटे हुए पात्र किसानों का पंजीकरण लोक मित्र केंद्र की टीम के माध्यम से करवाना सुनिश्चित किया जाएगा ताकि किसान सम्मान निधि योजना के तहत शतप्रतिशत पंजीकरण हो सके। डॉ हरीश गज्जू ने कहा कि इस बाबत राजस्व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं तथा विलेज नोडल आफिसर भी तैनात किए जाएंगे ताकि पात्र किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्तरों पर उपमंडलाधिकारियों, तहसीलदारों तथा नायब तहसीलदारों को विशेष कैंप लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं। एडीएम डा हरीश गज्जू ने कहा कि प्रत्येक दिन की रिपोर्ट भी जिला स्तर पर प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र किसानों को इस योजना के साथ जोड़ा जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0