एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में रोड सेफ्टी ट्रेनिंग पर विशिष्ट व्याख्यान का किया आयोजन

एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में रोड सेफ्टी ट्रेनिंग के अंतर्गत एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया ।

Feb 3, 2025 - 16:39
 0  225
एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में रोड सेफ्टी ट्रेनिंग पर विशिष्ट व्याख्यान का किया आयोजन

सुमन महाशा । कांगड़ा

एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में रोड सेफ्टी ट्रेनिंग के अंतर्गत एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया । इसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में एसएमओ कांगड़ा डॉ अल्पना और डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर दीपक उपस्थित रहे। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने दोनों का औपचारिक स्वागत किया । 

डॉ अल्पना ने सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी देकर छात्र छात्राओं को सुरक्षित तरीके से सड़क का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया। 

उन्होंने कहा कि हमें सड़क पर चलते समय हमेशा सतर्क रहना चाहिए। हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना और ट्रैफिक लाइट का पालन करना अनिवार्य है। हमें हमेशा ज़ेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करना चाहिए और मोबाइल फोन का उपयोग करते समय सड़क पर ध्यान देना चाहिए। तेज रफ्तार से बचें और कभी भी शराब पीकर गाड़ी चलाने से बचें।

इसके अतिरिक्त उन्होंने छात्र-छात्राओं को इस बात से भी अवगत करवाया कि यदि कहीं कोई दुर्घटना घट जाती है तो जब तक चिकित्सीय सहायता संभव न हो सके तब तक किस तरह उस व्यक्ति की देखभाल अथवा उसे प्राथमिक चिकित्सा किस तरह दी जा सकती है और सीपीआर की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका होती है ।छात्र-छात्राओं को सीपीआर के विषय में डेमो देखकर भी समझाया गया । 

इस दौरान प्रिंसिपल ने कहा कि कॉलेज में समय-समय पर इस तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिससे विद्यार्थियों सुरक्षा एवं नियमों के प्रति जागरूक होते हैं । 

इस दौरान अध्यापक वर्ग में डॉ. ऋतु, डॉ. राकेश, डॉ. वसुधा, प्रो सुरभि, डॉ. नीतिका महाजन, प्रो पुष्पा, डॉ. सविता, प्रो रोहित चंद्रा, प्रो निशांत पटियाल तथा लगभग 120 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0