एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में गणित दिवस के उपलक्ष्य पर विशिष्ट कार्यक्रम का किया आयोजन
मसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में गणित दिवस के उपलक्ष्य पर गणित विभाग द्वारा एक विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में गणित दिवस के उपलक्ष्य पर गणित विभाग द्वारा एक विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विभाग के प्राध्यापक वर्ग ने प्रिंसिपल का विधिवत रूप से औपचारिक स्वागत किया। इस कार्यक्रम में चार विद्यार्थियों ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। स्नातकोत्तर कक्षा के छात्र रक्षवीर ने महान गणितज्ञ रामानुजन के जीवन के विषय में बताया। तमन्ना और रितेश ने वर्तमान जीवन में गणित की उपयोगिता के विषय पर अपना व्याख्यान दिया। रूपाली ने फील्ड मेडल पुरस्कार के विषय में बताया। इस दौरान कई विद्यार्थियों ने पोस्टर भी बनाए।
इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमें आर्यभट्ट और रामानुजन जैसे महान गणितज्ञों से सीखने की आवश्यकता है और उन जैसा व्यक्तित्व बनने में निरंतर परिश्रम और अभ्यास की आवश्यकता होती है। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन अंकिता शर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ अभिषेक द्विवेदी, डॉ ऋचा बोहरा ,प्रो शिवानी धीमान, प्रो दिनेश शर्मा, प्रो अंकिता शर्मा, प्रो श्वेता राणा और विभाग के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में डॉ अभिषेक द्विवेदी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
What's Your Reaction?






