स्कॉलर्ज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन 

स्कॉलर्ज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया है।

Nov 10, 2023 - 17:12
Nov 10, 2023 - 18:13
 0  243
स्कॉलर्ज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन 

सुमन महाशा। कांगड़ा


स्कॉलर्ज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया है। इस प्रतियोगिता में लोटस हाउस ने प्रथम स्थान किया व जैस्मिन हाउस ने द्वितीय स्थान और ट्यूलिप हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वार्षिक गतिविधियों के आधार पर ओवरऑल ट्रॉफी जैस्मिन हाउस ने जीती और खेलकूद प्रतियोगिता में लोटस हाउस ट्रॉफी का हकदार रहा। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अंशुल सैनी ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या आरती शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाया और उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागियों ने एकता और सदभावना की दृष्टि से इस स्पर्धा में अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0