तकीपुर कॉलेज के विकासात्मक कार्यों हेतु हितधारक समूह की बैठक

अटल बिहारी वाजयेगी राजकीय महाविधालय तकीपुर में विकासात्मक कार्यों हेतु शिक्षक अभिभावक संघ एवं हितधारक समूह (स्टेकहोल्डर) की बैठक का आयोजन किया गया।

Aug 1, 2024 - 17:32
 0  234
तकीपुर कॉलेज के विकासात्मक कार्यों हेतु हितधारक समूह की बैठक
तकीपुर कॉलेज के विकासात्मक कार्यों हेतु हितधारक समूह की बैठक

सुमन महाशा। कांगड़ा

अटल बिहारी वाजयेगी राजकीय महाविधालय तकीपुर में विकासात्मक कार्यों हेतु शिक्षक अभिभावक संघ एवं हितधारक समूह (स्टेकहोल्डर) की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पी०टी०ए० के अतिरिक्त स्वर्यसनी संस्थाएँ (NGOs) तथा ग्राम पंचायतों के सदस्य ने भाग लिया। कार्यक्रम के शुभारंभ में पी० टी०ए० सचिव डॉ० भगवान दास ने सभी आगंतुक मेहमानों का स्वागत करते हुए महाविधालय की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ० आर० एस० गिल ने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष बी०ए० बीकॉम, बी०एस० सी तृतीय वर्ष के परिणाम सराहनीय रहे हैं। 

प्राचार्य ने महाविधका के परीक्षा परिणामों के लेकर उपस्थित सदस्यों से विस्तृत चर्चा भी की। डॉ० आर० एस० गिल ने कहा कि शिक्षा के प्रसार को जमीनी स्तर पर अमली जामा पहनाने के लिए महाविद्यालय में इग्नू स्टडी सेंटर स्थापित किये जाने तथा वोकेशनल कोर्स को शुरु संभावनाएं तलाशी जा रही है। उन्होंने कहा कि वोकेशन‌ल कोर्स करने के बाद विद्यार्थी को सीधे नौकरी मिल जाती है, इस जॉब ओरिएंटेड यानी नौकरी उन्मुख कोर्स भी कह सकते हैं। अंत में प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय की विकासात्मक गतिविधि‌यों में हम सभी अपनी सह‌भागिता सुनिश्चित करें। इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों तथा स्वाँसेवी स्वयंसेविया ने भी कॉलेज के विकासात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु सकारात्मक सुझाव दिए। 

बैठक में ग्राम पंचायत कुल्थी प्रधान ममता भंडारी, चंदु लाल प्रधान जनयाकड, राज कपूर प्रधान धमेड़, तकीपुर उपप्रधान नवल किशोर, काँगड़ा पंचायत समीति उपप्र‌धान अनीता कुमारी, राकेश कुमार पूर्व एस० एम० सी० प्रधान, सुरेश कुमार प्रधान तकीपुर, युवा संगठन से डो डोगरा, अंकुर भाटिया, सुनील भाटिया, अजय डोगरा, अंजू वाला तथा महाविद्यालय का शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग भी उपस्थित रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0