प्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए कृतसंकल्प: किशोरी लाल
मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास किशोरी लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान और कल्याण के लिए कृतसंकल्प है।

मनोज धीमान। पालमपुर
मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास किशोरी लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान और कल्याण के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। किशोरी लाल ने उप मण्डल अधिकारी कार्यालय बैजनाथ में मुख्यमंत्री शगुन योजना के 20 पात्र लाभार्थियों को 6 लाख 20 हजार रुपए के चेक वितरित किए। इससे पहले सीडीपीओ बैजनाथ राजेश ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर एसडीएम बैजनाथ डीसी ठाकुर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र राव, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा लाभार्थी उपस्थित रहे
What's Your Reaction?






