26 अगस्त को भव्य शोभा यात्रा के साथ शुरू होगा राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव

एसडीएम गुरसिमर सिंह की अध्यक्षता में आज मंगलवार को स्थानीय मिनी सचिवालय में ऐतिहासिक श्री बृजराज स्वामी मंदिर में मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजन की रूपरेखा को लेकर बैठक आयोजित की गई।

Jul 23, 2024 - 18:19
 0  162
26 अगस्त को भव्य शोभा यात्रा के साथ शुरू होगा राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव

शिबू ठाकुर। नूरपुर

एसडीएम गुरसिमर सिंह की अध्यक्षता में आज मंगलवार को स्थानीय मिनी सचिवालय में ऐतिहासिक श्री बृजराज स्वामी मंदिर में मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजन की रूपरेखा को लेकर बैठक आयोजित की गई।

एसडीएम ने बताया कि 26 तथा 27 अगस्त को आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ 26 अगस्त को चौगान ग्राउंड से भव्य शोभा यात्रा के साथ होगा।

उन्होंने बताया कि तहसीलदार राधिका सैनी को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है और सभी विभागों को जिम्मेदारियां भी सौंप दी गई हैं। उन्होंने बताया कि आगामी माह में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ प्रबंधों की पुनः समीक्षा करने के पश्चात तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। 

एसडीएम ने बताया कि महोत्सव के दौरान स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग द्वारा मेडिकल शिविर भी लगाए जाएंगे। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को इस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए उन्हें सौंपे गए दायित्व सहित अन्य सभी जरूरी प्रबन्धों को आपसी सहयोग और समन्वय के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में तहसीलदार राधिका सैनी, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, बृजराज स्वामी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष देविंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0