निजी कंप्यूटर लैब में सरकारी कार्य करवाने वाली पंचायतों पर होगी कड़ी कार्यवाही : बीडीओ नादौन
बीडीओ नादौन ने कई पंचायतों में सरकारी कार्य स्वयं ना करके आधिकारिक पासवर्ड देकर निजी कंप्यूटर लैब में सरकारी कार्य करवाने वाले पंचायत कर्मियों तथा जन प्रतिनिधियों पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।

रूहानी नरयाल। नादौन
बीडीओ नादौन ने कई पंचायतों में सरकारी कार्य स्वयं ना करके आधिकारिक पासवर्ड देकर निजी कंप्यूटर लैब में सरकारी कार्य करवाने वाले पंचायत कर्मियों तथा जन प्रतिनिधियों पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। खंड विकास अधिकारी निशांत शर्मा द्वारा जारी आदेशों में ऐसे लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि कोई ऐसा करता हुआ पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध पुलिस में मामला दर्ज करवा कर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई कर्मचारी कार्य करने में असमर्थता या दिक्कत महसूस करता है तो उन्हें प्रशिक्षण दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में अधिकतर वित्तीय कार्य, परिवार रजिस्टर, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, मनरेगा आदि कार्य ऑनलाइन ही किए जाते हैं। इसलिए अपना आधिकारिक पासवर्ड या ओटीपी किसी निजी कंप्यूटर लैब को दिया जाना अत्यंत गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि किसी भी निजी कंप्यूटर लैब से सरकारी कार्य करवाना या सरकारी पासवर्ड तथा ओटीपी शेयर करना अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि ऐसा कोई भी विषय सामने आने पर संबंधित पंचायत प्रधान, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सेवक या अन्य संबंधित व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज करवा कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग को कुछ ऐसी सूचनाएं मिली हैं, कि कुछ पंचायतों में पंचायत प्रधान, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक या ग्राम रोजगार सेवक निजी कंप्यूटर लैब को सरकारी पासवर्ड या ओटीपी शेयर करवा कर पंचायतों के सरकारी कार्य इन लैब संचालकों से करवा रहे हैं, जो की गंभीर विषय है। इस सूचना का बीडीओ निशांत शर्मा ने कड़ा संज्ञान लिया है।
What's Your Reaction?






