स्कूल की तीसरी मंजिल से नीचे गिरी छात्रा हालत गंभीर
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत निकटवर्ती एक निजी स्कूलों में पढ़ने वाली जमा एक की छात्रा तीसरी मंजिल से गिरकर बुरी तरह घायल हो गई।

रूहानी नरयाल। नादौन
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत निकटवर्ती एक निजी स्कूलों में पढ़ने वाली जमा एक की छात्रा तीसरी मंजिल से गिरकर बुरी तरह घायल हो गई। जिसे अध्यापकों ने तुरंत नादौन अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल परिसर में की तीसरी मंजिल पर फेयरवेल पार्टी चली हुई थी। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि पीड़िता तीसरी मंजिल पर थी। इसी दौरान उक्त छात्र तीसरी मंजिल से नीचे आकर गिरी। हालांकि उस समय एक अध्यापक ने भी उसे गिरता हुआ देखकर पकड़ने का प्रयास किया परंतु उसके बावजूद उसकी टांगों में गंभीर चोटे आई है। इस संबंध में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है वही छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है।
What's Your Reaction?






