तकीपुर कॉलेज में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सुर- ताल में विद्यार्थियों ने जमाया रंग

अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में केंद्रीय छात्र परिषद की ओर से वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सुरताल का आयोजन किया गया

Feb 18, 2025 - 16:29
 0  153
तकीपुर कॉलेज में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सुर- ताल में विद्यार्थियों ने जमाया रंग

सुमन महाशा। कांगड़ा

अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में केंद्रीय छात्र परिषद की ओर से वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सुरताल का आयोजन किया गया I जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया I मंच संचालन तृषा चौधरी, शिवा, अंकिता एवं मुस्कान द्वारा किया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. आर.एस. गिल ने दीप प्रज्वलित करके सुरताल सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया I

केंद्रीय छात्र परिषद की अध्यक्षता कोमल ढड़वाल ने मुख्य अतिथि एवं गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया I प्राचार्य डॉ. आर.एस. गिल ने अपने ओजस्वी संबोधन में सर्वप्रथम कार्यक्रम के समस्त प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि संगीत प्राध्यापक के रिक्त पद के चलते हुए भी इन प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा को मंच पर सुर और ताल दोनों के लय का मंचन अति सुंदर ढंग से किया I इसके लिए मैं अपनी और समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देता हूं I

डॉ.आर.एस. गिल ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से हमारा तात्पर्य संगठित गतिविधियों से है जो प्रतिभागियों की विभिन्न संस्कृतियों, परंपराओं और विरासत की समझ को बढाने पर है, जिसका लक्ष्य मात्र व्यक्तियों के बीच अंतर- सांस्कृतिक जागरूकता के साथ-साथ प्रशंसा को बढ़ावा देना है I डॉ. आर.एस. गिल ने कहा कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य सांस्कृतिक विषयों का प्रचार-प्रसार करना होता है।

डॉ. गिल ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया है, ताकि वे हर कार्यक्रम में अपनी सहभागीरता सुनिश्चित कर सके I कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए केंद्रीय छात्र परिषद को भी शुभकामनाएं प्रेषित की I निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रो. विजय कुमार, डॉ. प्रीति वाला, डॉ. अश्वनी, प्रो. अमन बलिया, प्रो. लेखराज, प्रो. साहिल, प्रो. मेधा शर्मा ने निभाई I 

काव्य-पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कोमल ढड़वाल, द्वितीय स्थान पियूषा ठाकुर एवं तृतीय स्थान रोबिन सिंह ने प्राप्त किया I सोलो डांस में प्रथम स्थान तृषा चौधरी, मुस्कान चौधरी द्वितीय स्थान एवं हिना ने तृतीय स्थान हासिल किया I दयुत डांस में प्रथम स्थान अंकिता एवं कनिका, द्वितीय स्थान तनीषा एवं मुस्कान, तृतीय स्थान नीरज एवं शायना ने प्राप्त किया I फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में सोनाक्षी ने प्रथम स्थान, अंकित ने द्वितीय स्थान एवं तनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया I

 सोलो सॉन्ग प्रतियोगिता में श्रेया ने प्रथम स्थान, अंकिता ने द्वितीय स्थान एवं कोमल ढड़वाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया I ग्रुप डांस प्रतियोगिता में जमाकड़ा ग्रुप ने प्रथम स्थान, शिवा ग्रुप ने द्वितीय स्थान, अंकिता एवं कनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया I कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय छात्र परिषद की सचिव मुस्कान चौधरी ने मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एस. गिल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया I

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0