एमबीए प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में छाए एमसीएम डीएवी कॉलेज के छात्र - छात्राएं

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा घोषित किए गए एमबीए प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

Apr 24, 2024 - 16:46
 0  252
एमबीए प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में छाए एमसीएम डीएवी कॉलेज के छात्र - छात्राएं

सुमन महाशा। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा घोषित किए गए एमबीए प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस परीक्षा परिणाम में साहिल राणा ने 85% अंक लेकर महाविद्यालय में प्रथम स्थान, अनिल ठाकुर ने 84.33% अंक लेकर द्वितीय स्थान, नेहा और निकिता शर्मा ने 84.16% अंक लेकर तृतीय स्थान तथा जया चौधरी ने 83.66 अंक लेकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने सभी छात्रों को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह छात्रों की लगन और शिक्षकों की मेहनत का ही परिणाम है कि हमारे महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम वर्ष प्रतिवर्ष नए-नए आयाम छू रहा है ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0