इस स्कूल के विद्यार्थियों ने आपदा को लेकर पूर्वाभ्यास किया

पीएम श्री राजकीय विद्यालय बाल नादौन में आपदा प्रबंधन पूर्वाभ्यास में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Jun 14, 2024 - 23:36
 0  252
इस स्कूल के विद्यार्थियों ने आपदा को लेकर पूर्वाभ्यास किया

रूहानी नरयाल। नादौन 

शुक्रवार को पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ विद्यालय बाल नादौन में आपदा प्रबंधन का पूर्वाभ्यास किया गया । इस मौके पर संस्था के एनएसएस , एनसीसी स्कॉट एंड गाइड और रोड सेफ्टी क्लब के सभी विद्यार्थियों ने आपदा के पूर्वाभ्यास मैं बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी ली जिसमें विद्यार्थियों ने भूकंप, आग, भूसंखल, बाढ़ और ग्लेशियर के अचानक टूटने से आने वाली आपदा पर जानकारी और बचाव के बारे में पूर्वाभ्यास किया । ऐसे समय में घायल व्यक्तियों को फर्स्ट एड साथ में आग लगने पर उसे बुझाने के साथ-साथ किसी भी अनहोनी होने से अपने आप को और दूसरों को बचाने पर बल दिया गया । संस्था के सभी प्राध्यापकों ने अपनी अपनी समितियां की सक्षम भागीदारी निभाकर अपने कर्तव्य को पूरा किया। प्रधानाचार्य दिली मोहम्मद पोसवाल ने सभी समितियां की कार्य की सराहना की। इस मौके पर डॉक्टर सतीश शर्मा, आपदा के इंचार्ज रिपन परमार, कुलदीप कुमार, दिविंदर कुमार, सुरेंद्र कुमार,शिव कुमार, संजीव कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0