भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दिन शिव मंदिर बैजनाथ में सुंदरकांड पाठ का आयोजन
मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर शिव मंदिर बैजनाथ में भी भगवान राम को याद किया गया।
मनोज धीमान। पालमपुर
मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर शिव मंदिर बैजनाथ में भी भगवान राम को याद किया गया। इस अवसर पर दीप जलाकर भगवान राम का भव्य स्वागत किया है।। उन्होंने यहां आयोजित सुंदरकांड पाठ में भाग लिया । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे स्वयं अयोध्या जा कर राम भगवान के दर्शन करेंगे। इस अवसर पर एससीसेल के उपाध्यक्ष रविंद्र बिट्टू , एसडीएम बैजनाथ डीसी ठाकुर, उपमंडल प्रशासन सहित मंदिर ट्रस्टी, समस्त महिला मण्डल तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






