नादौन के सामुदायिक भवन में सहायता समूह प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
विकासखंड नादौन के सामुदायिक भवन में स्वयं सहायता समूह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
विकासखंड नादौन के सामुदायिक भवन में स्वयं सहायता समूह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खंड के अंतर्गत आने वाली वेला, भरमोटी, बलडूहक, रंगस, इत्यादि पंचायतों से संबंधित महिलाओं ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। इस शिवर का आयोजन पीएमएफएमई केंद्र सरकार की योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को विकसित कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इस दौरान विकास खंड के 137 लाभार्थियों को दो दिन में प्रशिक्षण दिया गया और महिलाओं को अपने खाद्य पदार्थ जैसे सारा, बडियां, सेमियां, पापड़ अचार, चटनी ,जैम , मशरूम और दूध से बने उत्पादों इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षित किया गया। महिलाओं को सरकार द्वारा मिलने वाली आर्थिक सहायता को अपने व्यवसाय में किस तरह से उपयोग करना है यह भी समझाया गया। इन प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन हिमाचल प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्रालय के सौजन्य से किया गया। इस प्रशिक्षण के संचालक डिजिटल स्किल सर्टिफिकेशन के संयोजक डॉ अमरदीप चंदेल एवं अनिल चौहान, खंड विकास अधिकारी निशांत शर्मा ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अपने मार्गदर्शन से प्रेरित किया। जिला उद्योग केंद्र से एक्सटेंशन मनदीप ने भी महिलाओं को अपना आर्थिक तौर से जीवन स्तर सुधारने के लिए महिलाओं को संबोधित किया एवं उत्पाद प्रशिक्षका उषा कुमारी ने विभिन्न विषयों पर परीक्षार्थियों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की। सभी परीक्षार्थियों ने इस सफल आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश एवं केंद्र सरकार और इस शिविर के संयोजकों का धन्यवाद किया और भविष्य में स्व रोजगार को और बढ़ावा देने की इच्छा व्यक्त की। इस मौके पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े निखिल धीमान, जितेन्द्र वर्मा, कृष्ण पाल,नीना, सरिता उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






