तकीपुर महाविद्यालय में केन्द्रीय छात्र परिषद् कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन 

शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में केन्द्रीय छात्र परिषद् कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।  

Nov 3, 2023 - 15:50
 0  171
तकीपुर महाविद्यालय में केन्द्रीय छात्र परिषद् कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन 

सुमन महाशा। कांगड़ा 


शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में केन्द्रीय छात्र परिषद् कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।   महाविद्यालय के प्राचार्य के.एस अत्री ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए केन्द्रीय छात्र परिषद् कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अत्री ने कहा कि (सी.एस.सी.ए.) केन्द्रीय छात्र परिषद् का मुख्य उद्देश्य प्रशासन के साथ मिलकर महाविद्यालय के विकासात्मक कार्यों एवं अन्य गतिविधियों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना है। इसके साथ महाविद्यालय में अनुशासन बनाए रखना भी महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय छात्र परिषद् छात्रों में व्यक्तिगत जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने में अपनी सक्रिय भूमिका अदा करती है। प्राचार्य ने नव गठित केन्द्रीय छात्र परिषद् के समस्त पदाधिकारियों को बधाई दी। 
इस अवसर पर केन्द्रीय छात्र परिषद् महाविद्यालय कमेटी के समन्वयक प्रो. अमरीश घई ने कहा कि केन्द्रीय छात्र परिषद् का गठन 11 अक्तूबर को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा निर्देशित नियमों के तहत किया गया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालयों द्वारा पारित नियमों को नवगठित केन्द्रीय छात्र परिषद् अनुपालना करते हुए महाविद्यालय में अनुशासन बनाए रखने के साथ-साथ विकासात्मक गतिविधियों में भी अपनी भूमिका अदा करेगी। उन्होंने केन्द्रीय छात्र परिषद्  के समस्त सदस्यों को शुभकामनाए दी I 
इस अवसर पर केन्द्रीय छात्र परिषद्  की नवगठित कार्यकारिणी में ख़ुशी बी.ए. तृतीय वर्ष अध्यक्ष, निशा शर्मा बी कॉम तृतीय वर्ष उपाध्यक्ष, सुनील कुमार बी.एस.सी द्वितीय वर्ष सचिव, एवं शगुन अटवाल बी.ए. प्रथम वर्ष संयुक्त सचिव बनाया गया। कक्षा प्रतिनिधियों में प्रिया बी.ए. प्रथम वर्ष, कनिका बी. ए. द्वितीय वर्ष, प्रियंका बी. ए. तृतीय वर्ष, शिवांगी भाटिया बी.कॉम प्रथम वर्ष, श्रुति बी.कॉम द्वितीय वर्ष, सुदानी बी. कॉम तृतीय वर्ष, आयुष गिल बी. एस. सी. प्रथम वर्ष, कोमल दडवाल बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष, एवं अंकिता बी.एस.सी तृतीय वर्ष को बनाया गया ।
सांस्कृतिक, खेलकूद तथा क्लब, सोसाईटी से मनोनीत सदस्यों के लिए रोवर-रेंजर से विक्रांत वरसोला, हीना सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए राहुल एवं कशिश, खेलकूद के लिए हरनेश एवं मुस्कान, 'ईकों ' क्लब के लिए नम्रता, रेड रिब्बन क्लब के लिए वेद शर्मा, एन.एस.एस के लिए प्रियांशु चौकरी और अंकिता को चुना गया।  इस अवसर  पर नवगठित केन्द्रीय छात्र परिषद की अध्यक्षा खुशी ने कहा कि मुझे जिस पद के लिए जिम्मेदारी दी गई है उसकी गरिमा को बनाए रखने के लिए में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय द्वारा निर्देशित नियमों की अनुपालना करती हुई अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगी तथा कॉलेज के विकास के लिए महाविद्यालय के प्रशासन का साथ दूंगी। धन्यवाद प्रस्ताव ईको क्लब की मनोनीत सदस्य नम्रता दुबारा पारित किया गया। इस अवसर पर प्रो. भगवान दास, प्रो. विजय कुमार, प्रो. सुरेश, प्रीति वाला, अश्विनी शर्मा, प्रो. अमन वालिया प्रो. लेखराज, सुनील कुमार, सविता  जनक राज,  मुनीष कुमार एवं अन्य उपस्थित रहें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0