नादौन कॉलेज में स्वयंसेवकों को टी-शर्ट और कैप की भेंट
सिद्धार्थ राजकीय महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब के तत्वाधान में स्वयंसेवकों को टी-शर्ट और कैप देकर सम्मानित किया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
सिद्धार्थ राजकीय महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब के तत्वाधान में स्वयंसेवकों को टी-शर्ट और कैप देकर सम्मानित किया गया। रोड सेफ्टी के स्वयं सेवकों ने सत्र 2023- 24 में महाविद्यालय में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह सम्मान उपाचार्य प्रो विक्रम ठाकुर के द्वारा प्रदान किए गए। इन स्वयं सेवकों में शीतल, मोहम्मद साहिल, अनमोल, खुशी, कशिश, रिद्धिका जैन, शिल्पा, सीमा देवी तथा शिल्पा आदि उपस्थित रहे जिन्होंने यह सम्मान ग्रहण किया इसके साथ ही महाविद्यालय के अन्य प्रो रविकांत गर्ग, प्रो अनीत शर्मा, प्रो नवीन शर्मा तथा रोड सेफ्टी क्लब के समन्वयक प्रो योगेश कुमार कौन्डल उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






