चैत्र नवरात्रों में श्रद्धालुओं को उचित व्यवस्था प्रदान करने के लिए मंदिर प्रशासन ने किया बैठक का आयोजन
माता श्री ब्रजेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में 9 अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रों के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को उचित व्यवस्था प्रदान करने के लिए मंदिर प्रशासन की बैठक का शुक्रवार को आयोजन किया गया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
माता श्री ब्रजेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में 9 अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रों के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को उचित व्यवस्था प्रदान करने के लिए मंदिर प्रशासन की बैठक का शुक्रवार को आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर सहायक आयुक्त एवं एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक के दौरान सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे। बैठक में मंदिर सहायक आयुक्त व एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने सभी विभागों को नवरात्र के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को उचित व्यवस्था देने के लिए दिशा निर्देश दिए।
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि नवरात्रों में यात्रियों के लिए उचित व्यवस्था प्रदान की जाएगी, वहीं क़ानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नवरात्रों में आने वाले बड़े वाहनों के लिए बाइपास और पार्किंग व अस्थाई शौचालय स्थापित किए जाएंगे।
What's Your Reaction?






