आदर्श मॉडल पब्लिक स्कूल तियारा के बच्चों ने अंडर- 19 की खेलकूद प्रतियोगिता में लहराया परचम
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मटोर कांगड़ा में हुई अंडर- 19 की खेलकूद प्रतियोगिताओं में आदर्श मॉडल पब्लिक स्कूल तियारा

सुमन महाशा। कांगड़ा
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मटोर कांगड़ा में हुई अंडर- 19 की खेलकूद प्रतियोगिताओं में आदर्श मॉडल पब्लिक स्कूल तियारा के बच्चे खो-खो प्रतियोगिता में रनरअप रहे। इस स्कूल के शारीरिक शिक्षक संदीप ने बताया कि अंडर- 19 के खेल कूद प्रतियोगिता में जीत हासिल की । जिसमें तीन बच्चों को अभिषेक अर्जुन और साहिल का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। संस्था अध्यक्ष सुभाष चंद धलोरिया जी ने बच्चों को मुबारकबाद दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
What's Your Reaction?






