नादौन के जलाड़ी गांव से कलर, डरोल, चुनान संपर्क मार्ग की हालत खस्ता, आवाजाही प्रभावि

नादौन हमीरपुर एनएच पर यहां से 3 किलोमीटर दूर जलाड़ी गांव से कलर, डरोल, चुनान संपर्क मार्ग पर उखड़ चुकी टायरिंग तथा बड़े-बड़े गड्डों के कारण आवाजाही में बुरी तरह से प्रभावित हो रही है।

Jan 23, 2024 - 20:49
 0  180
नादौन के जलाड़ी गांव से कलर, डरोल, चुनान संपर्क मार्ग की हालत खस्ता, आवाजाही प्रभावि

रूहानी नरयाल। नादौन 

नादौन हमीरपुर एनएच पर यहां से 3 किलोमीटर दूर जलाड़ी गांव से कलर, डरोल, चुनान संपर्क मार्ग पर उखड़ चुकी टायरिंग तथा बड़े-बड़े गड्डों के कारण आवाजाही में बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। लोगों को यहां हर समय दुर्घटना की आशंका लग रही है। स्थानीय लोगों सुनील, रमेश, राजकुमार, मदन लाल, प्रदीप कुमार, आशीष, अश्वनी आदि ने बताया कि इस संपर्क मार्ग की हालत पहले भी काफी जर्जर थी। परंतु कुछ समय पूर्व ही लोगों की मांग पर यहां विभाग ने पैच वर्क करवाया था। लोगों ने बताया कि अब यह टायरिंग भी कई स्थानों पर से उखड़ चुकी है, जिससे वाहनों की आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। टायरिंग उखड जाने से यहां कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग की है कि इस संपर्क मार्ग की शीघ्र मरम्मत करवाई जाए। विभाग के एसडीओ धनेटा सुरेश कौंडल ने बताया कि समस्या उनके ध्यान में है और वह स्वयं इस मार्ग का निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस समस्या के शीघ्र समाधान का प्रयास किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0