निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय परिसर का दिल्ली से आए विभाग के उपायुक्त ने किया निरीक्षण
नादौन हमीरपुर मार्ग पर अग्निशमन केंद्र के सामने निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय परिसर का बुधवार को दिल्ली से आए विभाग के उपायुक्त ने निरीक्षण करके निर्माण कार्य का जायजा लिया।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन हमीरपुर मार्ग पर अग्निशमन केंद्र के सामने निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय परिसर का बुधवार को दिल्ली से आए विभाग के उपायुक्त ने निरीक्षण करके निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल, स्कूल के प्राचार्य एसडी लखनपाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। उपायुक्त वरुण मित्र ने परिसर का गहन निरीक्षण करके उपस्थित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस परिसर का जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में उद्घाटन का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने निर्माण कार्य से संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि जनवरी माह के प्रथम सप्ताह तक हर हालत में निर्माण कार्य पूर्ण होना चाहिए, ताकि आगामी सत्र से बच्चों को यहां शिफ्ट किया जा सके। मित्र ने बताया कि कार्य पूर्ण होते ही एक बार फिर परिसर का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को तेजी से कार्य करके निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
What's Your Reaction?






