रबाडा के नाम रहा सेंचूरियन टेस्ट का पहला दिन
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचूरियन में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचूरियन में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन के खेल में बारिश ने खूब खलल डाला, जिसके चलते महज 59 ओवरों का खेल हो सका। भारत की और से के एल राहुल ने सर्वाधिक 70 रन बनाए। इसके अलावा विराट कोहली ने 38, श्रेयस अय्यर ने 31, शार्दुल ने 24 व यशस्वी जायसवाल ने 17 रन बनाए, जबकि अन्य बल्लेबाज़ सेंचूरियन में कोई कमाल नहीं कर सके। भारत ने महज 24 रन के छोटे स्कोर पर ही अपने तीन विकेट जल्दी खो दिए, इसके बाबजूद दिन का खेल समाप्त होने तक टीम का स्कोर 208 रनों तक पहुंच गया। साउथ अफ्रीका की तरफ से कागिसो रबाडा ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके, जबकि नांद्रे बर्गर को 2 व मार्को यांसन को 1 सफलता मिली।
What's Your Reaction?






